• विश्वकर्मा भारतीय समाज दल द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव, सैदपुर
बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है हर वर्ष इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा, श्री विश्वकर्मा मन्दिर रंगमहल, सैदपुर में आयोजित निर्धारित समय पे किया गया है, जो कि 8 सितम्बर 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुनिश्चित है, जिसमें आप सभी समाज के लोगो की उपस्थिति अनिवार्य है।
मुख्य अतिथि – विशिष्ठ अतिथि माननीय पवन चौहान पूर्व सांसद प्रत्याशी घोसी का भी नाम डाल दीजिएगा।
• मुख्य अतिथि –
मा० अजय कुमार विश्वकर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष VKRMSP) (पूर्व सांसद प्रत्याशी, गाजीपुर)
• विशिष्ट अतिथि मा० अरूण कुमार दूबे (IAS) (राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकवाणी पार्टी) (सेवा निवृत्त विशेष सचिव मुख्यमंत्री, उ०प्र० शासन)संबंद्ध करना –
रामनवल विश्वकर्मा (कोषाध्यक्ष), मनोज विश्वकर्मा (राष्ट्रीय सचिव), राजनारायण विश्वकर्मा(ब्लाॅक अध्यक्ष सैदपुर), पिंटू विश्वकर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष सैदपुर), राधेश्याम विश्वकर्मा (नगर सचिव सैदपुर), किशन विश्वकर्मा (नगर उपाध्यक्ष), मदन विश्वकर्मा (नगर अध्यक्ष) खानपुर), रामजी विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष खानपुर) एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार।