सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा शुलभ कॉम्प्लेक्स, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मीटिंग हॉल, जीएसएस और पानी की टँकी का लोकार्पण किया गया। दोपहर तोलियासर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, ओबीसी भाजपा देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं ने विश्व रक्षक काल भैरवनाथ के दर्शन- पूजा-अर्चना करके देशवासियों की कुशलता की कामना की।इसके बाद मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री सहित विधायक ताराचन्द सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, बीकानेर महापौर प्रतिनिधि गुमानसिंह राजपुरोहित, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, किसनाराम गोदारा, पूर्व प्रधान छैलूसिंह, कुम्भाराम सिद्ध,किशनाराम गोदारा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।ग्रामीणों ने तोलियासर रोही के किसानों के लिए फायदा देने वाले जीएसएस,स्कूल प्रांगण में बड़े हॉल व भादवा के मेले से पहले अत्याधुनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण करने पर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों गांव में खेल मैदान का निर्माण
करवाने,स्कूल की चारदीवारी बनवाने,एससी मोहल्ले में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने व गांव की गलियों में सोलर लाइटें लगवाने की मांग की। इस पर मंत्री ने खेल मैदान का कार्य शीघ्र की पूरा करवाने की घोषणा की। वहीं आश्वासन देते हुए कहा कि काम सभी करवा देंगे। वे राज्य सरकार से करवाए चाहे किसी फंड से करवाएं वे सदैव गांव के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित, शिवप्रसाद तावणियाँ, चंद्रप्रकाश बारूपाल, उत्तमनाथ सिद्ध, रतनसिंह राठौड़ विक्रमसिंह राजपुरोहित,नवरतन राजपुरोहित, रजनीकांत सारस्वत,विक्रम सतासर सहित तोलियासर गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके साथ श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल,श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी इन्द्रकुमार तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।