संवाद
प्रतापगढ/ बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए एसपी प्रतापगढ द्वारा 9 इंस्पेक्टर और
तीन दरोगा के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव
कोतवाली देहात एसओ विनीत उपाध्याय और दिलीपपुर एसओ विवेक मिश्र लाइन हाजिर !
मानिकपुर थाने के प्रभारी जयचंद भारती भी हुए पैदल ।
नौ इंस्पेक्टर और तीन दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव।
क्राइम कंट्रोल के लिये प्रतापगढ़ के एस पी डॉ अनिल कुमार ने किया ट्रांसफर।
इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही को कोतवाली देहात की कमान।
इंस्पेक्टर आनंद पाल सिंह दिलीपपुर के बनें प्रभारी निरीक्षक।
चिलबिला चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह को बनाया गया महेशगंज एस ओ।
फतनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक बनें राकेश कुमार राय ।
इंस्पेक्टर दीप नारायण को मानिकपुर थाने की कमान।