➡लखनऊ – नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह औचक निरीक्षण पर निकले, डेंगू,मलेरिया,वायरल फीवर के बढ़ते केस को लेकर निरीक्षण, जोन 3 के सीतापुर रोड खदरा फैजुल्लागंज पहुंचे नगर आयुक्त, नगर आयुक्त ने लोगों से साफ सफाई का फीडबैक लिया।
➡लखनऊ – आज शाम 4.30 बजे योगी कैबिनेट की बैठक, लोक भवन में शाम 4.30 बजे कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होगी मीटिंग, एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।
➡कानपुर – डीसीएम और बाइक की आपस में टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार, राहगीरों ने पुलिस को दी घटना की सूचना, घाटमपुर क्षेत्र के स्योंदी ललईपुर की घटना।
➡गोरखपुर – सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज की गौ सेवा, गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने की गौ सेवा, आये हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, CM ने बच्चों से की बात,उनको टॉफी,चॉकलेट दी।
➡बलिया – CMO विजयपति के वसूली के आरोपों का खंडन, बांसडीह अधीक्षक का लिखित बयान आया सामने, CMO को अधीक्षक पद से हटाने का किया था अनुरोध, वसूली से परेशान होने की सूचना को बताया गलत, मुझे कोई मानसिक,आर्थिक रूप से नहीं कर रहा प्रताड़ित- अधीक्षक
➡बस्ती – देखते ही देखते सरयू में समा गए घर के कुछ हिस्से, कटान के चलते नदी 150 मीटर से अधिक कर चुकी कटान, लगातार हो रहे कटान से गांव को बचाना लग रहा मुश्किल, कटान की स्थिति देखकर ग्रामीण दहशत में कर रहे पलायन, दो दर्जन से अधिक पेड़ों और मकानों को निगल रही सरयू, कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के मई पूरा गांव का ममाला।
➡बस्ती – मनरेगा में बंद नहीं हो रहा फर्जी हाजिरी लगाने का खेल, पोर्टल पर मजदूरों की संख्या अधिक, मौके पर मजदूर नदारद, पोर्टल पर मजदूरों की संख्या 200,लेकिन मौके पर एक भी नहीं, बारिश में खेतों के बीच चकमार्गों के निर्माण की मंजूरी पर सवाल, बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेरा में चल रहा खेल, ग्राम सचिव,APO बहादुरपुर,कलस्टर प्रभारी की लापरवाही सामने।
➡मैनपुरी – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मैनपुरी दौरा आज, दोपहर 12.50 बजे करहल पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, दोपहर 1 बजे नरसिंह इंटर कॉलेज में कार्यक्रम, ब्रजेश पाठक आयोजित रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन, नियुक्त पत्र,स्मार्ट फोन और टैबलेट करेंगे वितरित, विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत पत्र भी देंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
➡मैनपुरी – चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को दबंगों ने पीटा, बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिजन, पीड़ित परिजनों से भी दबंगों ने की जमकर मारपीट, डायल 112 पर परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने दबंगों के कब्जे से बच्चों को मुक्त कराया, नवीगंज चौकी पर शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेबर पर कराया भर्ती, पूरा मामला बेबर थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव की घटना।
➡बरेली – 8वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात, 2 साथी घर के बाहर करते रहे निगरानी, शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, पीड़ित छात्रा का पुलिस ने कराया मेडिकल, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡बदायूं – बदमाशों ने दंपति पर धारदार हथियारों से किया हमला, पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर रूप से घायल, बदमाशों ने पहले लूट की घटना को दिया अंजाम, लूट के बाद बदमाशों ने महिला को उतारा मौत के घाट, दिल्ली से लौटे दंपति पर किया धारदार हथियार से हमला, एसएसपी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची , बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के राजनगर का मामला।
➡संभल – घर से 3 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश, मासूम को उठा कर भागने की कोशिश कर रहा था, आरोपी को मासूम के परिजनों ने दौड़ाकर पकड़ा, पिटाई के बाद आरोपी को लोगों ने पुलिस को सौंपा, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के बहजोई रोड का मामला।
➡बिजनौर – बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार कृष्ण की मौत, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, नहटौर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का मामला।
➡मथुरा – कुट्टू के आटे से बने पकौड़े खाने से 50 लोग बीमार, कृष्ण जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे से बने थे पकौड़े, खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी फरह में कराया भर्ती, बच्चे,बुजुर्ग और महिलाओं की बिगड़ी है तबीयत, 6 लोगों को आगरा एसएन हॉस्पिटल किया रेफर, 15 लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, 11 लोगों को सौ शैय्या अस्पताल किया गया रेफर, परखम, बरोदा, मिर्जापुर, मखदूम खैरट के लोग बीमार, मथुरा के फरह इलाके में आयोजित था कार्यक्रम।
➡बागपत – बागपत में बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव, बागपत पुलिस लाइन में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव, डीएम,एसपी ने दीपक जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ, जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, संस्कृति कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने लिया भाग।
➡चित्रकूट – भारत समाचार की खबर का असर, गुंडई करने वाला ट्रैफिक सिपाही शिव नारायण निलंबित, ट्रक ड्राइवर की सिपाही ने डंडे से पिटाई की थी, अवैध वसूली का विरोध करने पर सिपाही ने पीटा था, एसपी ने मामले का संज्ञान लिया, सिपाही निलंबित, कर्वी कोतवाली क्षेत्र के LIC तिराहे के पास का मामला।
➡प्रयागराज – रिटायर्ड जस्टिस शब्द का प्रयोग करने से हाईकोर्ट नाराज, रिटायर्ड शब्द का प्रयोग करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन- HC, सेवानिवृत्त के बाद नाम के आगे मिस्टर जस्टिस शब्द लिखें- HC, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा रिटायर्ड शब्द का प्रयोग न किया जाए।
➡ललितपुर – बारिश से गरीब का आशियाना हुआ जमींदोज, मकान के मलबे में दबकर दंपत्ति गंभीर घायल, दंपत्ति को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज किया रेफर, तालबेहट कोतवाली के वनगुऑ गांव का मामला।
➡अम्बेडकरनगर – तेजी के साथ बढ़ रहा है घाघरा नदी का जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा घाघरा का जलस्तर, जलस्तर बढ़ने की वजह से निचले इलाकों में भरा पानी, कटान शुरू होने से किसानों की फसलों का हो रहा नुकसान, टांडा और आलापुर तहसील क्षेत्र के कुछ गांव प्रभावित, दोनों तहसील क्षेत्रों में स्थापित की गयी बाढ़ चौकियां, बाढ़ से प्रभावितों के लिए कराई गयी नाव की व्यवस्था।
➡मेरठ – नाबालिग किशोरों के साथ हैरान करने वाली घटना, रूम में लगा CCTV,नाबालिगों से कुकर्म की वारदात, 6 से अधिक किशोरों के साथ युवक ने किया कुकर्म, वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरों से लिये पैसे,m गांव के बच्चों को घर में बुलाकर करता था कुकर्म, बच्चों ने पैसे देने बंद किये,आरोपी वीडियो वायरल कर फरार, साल भर से किशोरों से कुकर्म,ब्लैकमेलिंग होती रही, मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी, सरूरपुर थाना क्षेत्र के मैनापूठी का मामला।
➡हमीरपुर – मछली का शिकार करने गए युवकों पर फायरिंग, ठेकेदारों पर युवकों पर फायरिंग करने का आरोप, नदी से मछली का शिकार करने के आरोप में फायरिंग, ठेकेदार के फायर करने से बाल-बाल बचा युवक, युवक नाव से भैंस को ढूंढने गए थे नदी पार, ठेकेदार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर की पिटाई, युवकों को पड़कर नदी किनारे जमकर की पिटाई, राठ कोतवाली क्षेत्र के गोहानी इलाके का मामला।
➡फर्रूखाबाद – फर्रूखाबाद से बहुत बड़ी खबर, 2 लड़कियों के शव फांसी के फंदे से लटकते मिले, एक ही दुपट्टे से दोनों के शव फंदे से लटकता मिले, आम के बाग में दोनों के शव फंदे से लटकते मिले, जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने दोनों साथ गई थीं, दोनों की हत्या कर शव फांसी से लटकाने की आशंका, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की घटना।
➡आगरा – उटगन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, सेरब गांव से फतेहाबाद जाने का आवागमन बंद, थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सेरब का मामला।
➡आगरा – कुट्टू के आटे के पकवान खाने से फूड पॉइजनिंग, अलग-अलग जगह लोग बीमार, करीब 26 लोग भर्ती, उल्टी-दस्त, घबराहट की होने लगी परेशानी, इलाज के बाद मरीजों की हालत में सुधार, 20 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, अन्य लोगों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, ज्यादातर लोगों ने रखा था जन्माष्टमी का उपवास, बाजार से खरीदे गए कुट्टू के आटे से बने थे पकवान, कोतवाली और थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला।
➡दिल्ली – नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक आज, सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर बनाई थी टास्क फोर्स, 14 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स का हुआ था गठनm
➡दिल्ली – हरियाणा चुनाव के लिए आज गठबंधन का होगा एलान, जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच होगा गठबंधन, दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद करेंगे सयुंक्त प्रेसवार्ता, 2 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब में दोनों नेता करेंगे प्रेसवार्ता।
➡देहरादून – बर्फबारी से ओम पर्वत पर फिर दिखने लगा ओम, बर्फ पिघलने से गायब हो गया था ओम, ओम पर्वत फिर से बर्फ से आच्छादित हो गया है, KMVN कर्मियों ने जारी किया नया चित्र, पिथौरागढ़ में व्यास घाटी के नाभीढांग स्थित ओम पर्वत।।
➡देहरादून – उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव की तैयारी तेज, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी, इसके तहत कांग्रेस हाईकमान ने समिति का गठन किया है, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा, कांग्रेस हाईकमान ने समन्वय समिति गठित की है-दसौनी, ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समिति के अध्यक्ष होंगे, ‘नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व CM हरीश रावत सदस्य’, तमाम अन्य वरिष्ठ नेता सदस्य बनाए गये हैं-गरिमा दसौनी, प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति पार्टी नेतृत्व को सुझाव देगी-दसौनी, नगर निकाय व पंचायत चुनाव के लिए।