जिला काँग्रेस सेवादल के तत्वाधान मे जिला काँग्रेस कमेटी कार्यालय मे सोमवार को सेवादल के संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की 49 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. सेवादल के प्रदेश महामंत्री अतित गरासिया ने कहा कि डाक्टर हार्डीकर ने 1923 में हिंदुस्तान सेवादल का गठन किया. इस संगठन ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया.बड़ी संख्या में इसके नेता और कार्यकर्ताओं ने कुर्बानी दी जेल गए थे. डाक्टर हार्डीकर भी अनेक बार जेल गए उनको अनेक यातनाएं दी गई आजादी के पश्चात पदम वीभूषण से सम्मानित किया गया वे राज्यसभा के भी सदस्य रहे.
जिलाध्यक्ष साजिद नायक ने अपने वक्तव्य मे कहा कि डॉ सुब्बाराव हार्डीकर को झंडा सत्याग्रह गिरफ्तार किया अंग्रेज सरकार ने उनको माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया फिर जेल से निकले तो एक संकल्प किया और सेवादल का गठन किया. वे महान स्वतंत्रता सेनानी रहे. जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया की जिला परिषद सदस्य धीरजमल डामोर, सुनील मीणा, मिलन चाहिल, सईद परवाना, मनोज श्रीमाल, विजेश हाड़ा, लक्ष्मण डिंडोर, मुन्ना ख़ान, कार्तिक उपाध्याय आदि ने डॉक्टर हार्डीकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि की.