• नए कोच का पुराना रिजर्वेशन सिस्टम सीनियर सिटिजन को मिल रहा अपर बर्थ, यात्रा में हो रही मुश्किल…
रेलवे की ओर से लंबी दूरी के ट्रेनों में नए कोच लगाए जा रहे हैं। हालांकि रिजर्वेशन का सिस्टम अभी भी पुराना ही है। इसके चलते सीनियर सिटिजन को अपर बर्थ मिल रहा है। इससे उन्हें यात्रा में दिक्कत हो रही है। सीट बदलने के लिए मनुहार करनी पड़ रही।
टीटीई बताते हैं कि नए कोच में बर्थ प्लान आठ कूपे के थ्री टायर का एकदम अलग है। रिजर्वेशन सिस्टम में पुराने नौ बर्थ के थ्री टायर कूपे के हिसाब से बर्थ अलाटमेंट हो रहा है। नए कोच में सीटें पतली कर कुल 10 कूपे निकाल बनाए गए हैं। उस हिसाब से कुल 80 बर्थ हो गई है। इससे आवंटित बर्थ नीचे की ऊपर और ऊपर की नीचे हो जा रही है। सीनियर सिटीजन जब कोच में सवार हो रहे हैं तो उन्हें अपर बर्थ मिल रहा है। ऐसे में वह लोअर बर्थ की मांग करते हैं। समझदार यात्री होते हैं तो सीटें बदल लेते हैं। लेकिन, कभी-कभी यात्री मानते नहीं हैं, और उन्हें परेशान होना पड़ता है।
यात्रियों के अनुसार रिजर्वेशन टिकट के अनुसार लोअर बर्थ आवंटित थी। कोच में चढ़ने पर पता चल रहा वो अपर बर्थ है। टीटीई से कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यदि सहयात्री भले निकले तो सीटें बदल लेते हैं, वरना पूरे सफर के दौरान दिक्कतें झेलनी पड़ती है।