• रिमझिम बारिश का दौर जारी, कुंडालिया बांध के खोले गए 6 गेट, अप्रिय घटना को लेकर प्रशासन का अलर्ट।
दिनांक : 26.8.2024
दिन : सोमवार
सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर “मनोज कुमार माली” सुसनेर
सुसनेर : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। जिसको देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के डैम के गेट खोल दिए गए है। तो वही नलखेड़ा तहसील क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते आगर और राजगढ़ जिले की सीमा पर ग्राम गोठड़ा स्थित कुंडालिया बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद डैम के 6 गेट को खोल दिया गया है।
डेम के गेट खोलने के बाद अब आपको बता दे कि प्रशासन ने निचली बस्तियों में आलर्ड जारी किया है सावधानी बरतने की अपील जो है लोगों से की गई है साथ ही तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।