रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पावन पर्व को कन्या राजगढ़ एव क्षेत्र के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया
राजगढ़ – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्राचार्य सुनील कुमार ओसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में आज सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी एव श्री कृष्ण का पूजन एव दीप जलाकर कर किया गया कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित कृष्ण लीलाओं का मंचन एवं नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया प्रश्न मंच एवं पोस्टर प्रतियोगित का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानंद ग्रुप ने विजेता और रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया। संस्था की व.अ. श्रीमती संगीता पाठक ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों के बारे में समझाया विष्णु रघुवंशी व.अ. द्वारा महाकाव्य को पढ़कर उनके बारे में ज्ञान रखने की बात पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में अश्विनी दीक्षित योगाचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कही गई गीता के मुख्य सार कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन अर्थात कर्म किए जा फल की इच्छा मत कर को जीवन में चरितार्थ करने का सभी उपस्थित विद्यार्थी और जनमानस से आह्वान किया गया । नवदीप शर्मा व.अ.द्वारा श्री कृष्ण के विभिन्न प्रसंग पर प्रकाश डालकर बच्चों को प्रेरित किया कार्यक्रम में श्री दीपक वानिया,श्रीमती संगीता भट्ट,सुश्री निक्की राठौड़ द्वारा अपने श्री कृष्ण भजनों से मन मोह लिया कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर हार्दिक बधाई दी
अवसर पर संस्था के ऋतु बघेल, श्रीमती मंजुला छाजेड़,श्रीमती मंगलेश सक्सेना, श्रीमती हेमलता पवार,अनिल बामनिया, दिनेश उईके,दीपमाला अग्निहोत्री श्रीमती सुनीता गांधी स्टाफ एव विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अश्विनी दीक्षित ने किया एवं आभार महेश चौहान ने माना