• पति गया यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने,इधर पत्नी आशिक़ संग रोमांस करने में मशगूल हुई।
• बहू के कमरे से आने लगी रोमांस भरी कामुक आवाजें,दृश्य देखा तो ससुराल वालों के उड़ गए होश ।
महराजगंज : कहते हैं न इश्क जब हॉबी होता है तो,लोग इश्क में होश गंवा बैठते हैं।और जब बात प्यार – मोहब्बत की हो तो,लोग जमाने की बेरुखी को भूल बैठते हैं।
ऐसा ही कुछ वाक्या महराजगंज जिले में उस वक्त देखने को मिला,जब पति अपने भविष्य को संवारने के लिए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने बाहर चला गया।…तो उधर मौका हाथ लगते ही पत्नी अपने पुराने आशिक़ संग इश्क फरमाने लगी।ओ भी कहीं और नहीं बल्कि खुद के कमरे में और पिता – भाई से मिले उस बेड पर,जिसपर कुछ रोज पूर्व अपने पति संग हंसते – खेलते सुहा….थी।
मामला कुछ यूं है,महराजगंज में पति अपने मां – बाऊ जी से आशीर्वाद,और पत्नी को भविष्य के सपने दिखाकर यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने गया था।
इधर पत्नी अपने पुराने आशिक़ के संग कमरे में इश्क फरमाने में मशगूल हो गई।बहू के कमरे से आ रही कामूक आवाजों को सुनकर घर वाले परेशान हो गये।पहले उन्होंने सोचा की कहीं बहु की तबीयत तो खराब नहीं हो गई।लेकिन जब ससुराल वालों ने कमरे में झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए।
• पति के बेड पर आशिक संग इश्क – ए – रोमांस की घटना बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आईहै।
यहां का रहने वाला एक युवक अपने भविष्य को संवारने के लिए, यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए बाहर गया हुआ था।उधर उस युवक की पत्नी घर पर थी। अच्छा मौका देख बेवफ़ा पत्नी,अपने पुराने आशिक़ को ससुराल बुला ली।मौका रात के वक्त पत्नी (बहु) के कमरे से अजीब सी आह भरी आवाजें आने लगीं।
यह सुनकर परिवार (ससुराल) वाले चिंतित हो गए, कि कहीं बहु की तबीयत तो नहीं बिगड़ गई है। लेकिन जब ससुराल के लोगों ने कमरे में देखा तो उनके तो होश ही उड़ गए। इसके पीछे की सच्चाई सामने है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
पूरा मामला श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का एक युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए बाहर गया हुआ था। उसके जाने के बाद पत्नी ने बड़ा कांड करते हुए अपने पुराने आशिक़ संग इश्क फरमाने लगी।युवक की पत्नी ने रात में अपने पुराने आशिक़ को जरिए मोबाइल घर पर बुला लिया।ससुरालियों की नजर से छुपाकर अपने आशिक़ को कमरे में बंद कर दिया।रात में सबके सो जाने के बाद बहु आशिक़ संग इश्क – रोमांस करने लगी।और कमरे से अजीब आवाजें भी आने लगीं।
• बहू के कमरे से जब आई सिसकियों की आवाज,तो ससुराल वालों के उड़ गए होश।
रात में जब ससुरालियों ने बहू के कमरे से अजीब सिसकियों भरी आवाजें सुनीं तो वह चिंतित हो उठे,कि वह ठीक तो है, कहीं बहू की तबीयत तो नहीं बिगड़ गई है। लेकिन जैसे ही ससुराल के लोग बहू के कमरे के पास गए,और बहू के कमरे में झांक कर देखा तो उनके तो होश ही उड़ गए।बहू तो अपने पुराने आशिक़ के साथ रंगरेलियां मना रही थी।ससुराल वालों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीण भी जुट गए।
बताया जा रहा है कि जब – ग्रामीणों की भीड़ बहू के घर जुटी तो,कमरे में बंद आशिक किसी तरह फरार होने में कामयाब तो हो गया।लेकिन बाहर खड़ा उसका एक दोस्त ग्रामीणों के हाथ लग गया।जिसकी ग्रामीणों ने जमकर खातिरदारी करते हुए पिटाई की।लेकिन संयोग भी कभी कुछ और ही बेहतर कर देता है।थोड़ी ही देर बाद फरार आशिक़ भी ग्रामीणों की पकड़ में आ गया।दोनों को लोगों ने जमकर पीटा।इसी बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ लेकर श्यामदेउरवा थाना ले गई।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी राहुल शुक्ला का कहना है कि दो युवकों को थाने लाया गया है। दोनों को एक घर से पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है।जिनके घर से युवक पकड़ा गया है,उनको भी थाना बुलाया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्ष से कुछ लोग सुलह समझौते की प्रयास में जुटे हुए हैं।आरोपी युवक कोठीभार थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है।
Leave a Reply