➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा आज, सुबह 11 बजे आगरा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, 11.15 बजे पर ताजमहल मेट्रो स्टेशन पश्चिमी गेट पहुंचेंगे, 12 बजे ताजमहल मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना, 12.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
➡लखनऊ – यूपी आईपीएल में आज से दर्शकों की एंट्री फ्री, रोजाना होने वाले दोनों मैचौं में एंट्री फ्री, T-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने दी जानकारी, डीएस चौहान ने भारत समाचार को दी जानकारी, रोजाना 2 मैच होंगे और दोनों में एंट्री फ्री- चौहान, स्टेडियम में इसके लिए जरूरी व्यवस्था की गई- चौहान
➡लखनऊ – यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से करते थे ठगी, एसटीएफ ने दयाशंकर यादव को प्रयागराज से पकड़ा, कब्जे से एक एडमिट कार्ड व 5000 रुपये की नगदी मिली।
➡लखनऊ – कार के ऊपर बैठकर स्टंटबाज़ी का वीडियो वायरल, ट्रैफिक नियमों को ताख पर रख की जा रही सवारी, भीड़भाड़ वाले इलाके में छत पर बैठकर घूम रहा युवक, घंटाघर से ठाकुरगंज रोड तक घूमता रहा युवक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, UP32 NB 7236 नंबर की कार का किया गया चलान, स्टंट कर रहे युवक पर नहीं हुई कोई कार्रवाई।
➡लखनऊ – युवती का अपहरण कर छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, ऑटो से सुनसान जगह पर ले जाकर की थी छेड़छाड़, पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, आरोपी नफीस उन्नाव के औरास का है निवासी, घटना में उपयुक्त UP 30 BT 9367 ऑटो भी बरामद, पुलिस व सर्विलांस क्राइम टीम उत्तरी जोन ने पकड़ा, लखनऊ के सैरपुर थानाक्षेत्र का है पूरा मामला।
➡लखनऊ – पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव होगा आज, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी होगा, आज शाम 7 बजे से देर रात्रि तक चलेगा आयोजन, मंदिर में झांकी दर्शन,जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण, सीएम योगी, डीजीपी प्रशांत कुमार, कई IPS होंगे शामिल, CP अमरेंद्र सेंगर, JCP एलओ अमित वर्मा होंगे शामिल, आयोजन में तमाम पुलिसकर्मी परिवार सहित होंगे शामिल।
➡लखनऊ – बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, कल लखनऊ बसपा कार्यालय में बुलाई गई बैठक, फिर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं मायावती, हर 5 साल पर सितंबर में अध्यक्ष का चुनाव होता है, मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार चुनी जा रही हैं, महाराष्ट्र, हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव मंथन संभव, यूपी में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी पर मंथन, बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा होगी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद बैठक को लेकर खबर, बैठक के बाद चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे आकाश- सूत्र
➡रायबरेली – दंबगों की खुलेआम दंबगई का वीडियो हुआ वायरल, बेलगाम दंबगों पर लगाम नहीं लगा पा रही पुलिस, आधा दर्जन दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटना को अंजाम दिया, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ फ़तेहपुर पुल का मामला।
➡सहारनपुर – थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पशु चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3 फरार, एसपी देहात सागर जैन के निर्देश में हुई कार्रवाई, कब्जे से चोरी के लाखों रुपए कीमत के पशु भी बरामद, फरार आरोपियों की पुलिस टीमें बनाकर तलाश की जा रही।
➡फिरोजाबाद – पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल, आरोपी मेहताब आलम को पुलिस ने पकड़ा, SP सिटी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया, फिरोजाबाद थाना उत्तर पुलिस टीम ने की कार्रवाई।
➡मेरठ – कारोबारी के घर हुई डकैती का मामला, लूटे गए लाखों के माल समेत 3 डकैत गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में डकैत मजहर को लगी गोली, माल बरामदगी के वक्त तमंचे से किया था फायर, लोहियानगर के जाकिर कालोनी में हुई थी डकैती।
➡शाहजहांपुर – मरीज की मौत पर अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा, पैरों में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती हुआ था मरीज, अस्पताल प्रशासन ने मरीज को गंभीर बीमार बताया, प्रशासन पर 50 हज़ार रुपये फीस लेने का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, अस्पताल में पहले भी लापरवाही से हो चुकी है कई मौतें, चौक कोतवाली क्षेत्र के सत्यानंद अस्पताल की घटना।
➡अलीगढ़ – नेशनल हाईवे पर दो कारें आपस में टकराई, सड़क हादसे में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, दोनों कार सवार घायल अलीगढ़ व छर्रा क्षेत्र के निवासी, अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव रोहना सिंहपुर का मामला।
➡अलीगढ़ – डॉक्टर व तीमारदारों के बीच हुई हाथापाई, घटना के बाद डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, कार्य बहिष्कार के चलते लौट रहे आने वाले मरीज, मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया, अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल का मामला।
➡रूडकी – रूडकी के माधोपुर मामले में पुलिस की बडी कार्रवाई, 7 नामजद व सैकडों अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज, गौमांश तस्करी की सूचना पर गौवंश टीम ने मारा था छापा, स्कूटी छोड़ भागा था संदिग्ध, भीड़ ने गौवंश टीम को बनाया था बंधक।
➡देहरादून – देहरादून में रविवार देर रात भूकंप के झटके, जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई जानकारी, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मैग्निट्यूट, यह छोटी श्रेणी का भूकंप, कम लोगों ने महसूस किया, भूकंप करीब 05 किलोमीटर की गहराई में आया, भूकंप का केंद्र रामगढ़ रेंज के पास बताया जा रहा।