ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
अखिल हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सामूहिक गौठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में 15 सितंबर को
रामनारायण कांजला ने सभी भामाशाहों का अभिन्दन एवं दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया
जयपुर, अखिल हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सामूहिक गौठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में 15 सितंबर को आयोजित होगी इसको लेकर रविवार को श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदी चन्द शर्मा बंबाला ने भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।शर्मा ने बताया की आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में बचत राशि 32 लख रुपए रही और भामाशाह का पूर्ण सहयोग और दिल खोलकर घोषणा की।राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंभूलाल कुईवालों ने बताया कि भामाशाह और समाज बंधुओ से प्राप्त आय का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर कार्यक्रम में पारदर्शिता से हिसाब दिया जा रहा है जिसे महासभा के लिए भामाशाहओ का पूर्ण विश्वास हो रहा है और दिल खोलकर भामाशाह महासभा को सहयोग राशि दे रहे हैं।राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम अलियाबाद ने कहा कि समाज बंधुओ के सहयोग से हर कार्यक्रम ऐतिहासिक हुए है और विश्वास दिलाया की सामूहिक गौठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भी विशाल और ऐतिहासिक होगा।राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला ने सभी भामाशाहों का अभिनंदन एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । बैठक में राष्ट्रीय संयोजक सुभाष DMB, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला, राष्ट्रीय सलाहकार रामदयाल बाबा,जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष बजरंगलाल, जयपुर शहर अध्यक्ष बाबूलाल महल, दौसा ज़िला अध्यक्ष घनश्याम भांडारेज, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रमेश मावावाले, राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष सुनील टीलावाला, राष्ट्रीय सहमहामंत्री बंसीलाल, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष गोपाल, युवा राष्ट्रीय महामंत्री महेन 12 बीघा, प्रदेश महामंत्री सूरज बापलावत राहोरी, राजस्थान युवा प्रदेशाध्यक्ष दुर्गाशंकर उदाला, बस्सी तहसील अध्यक्ष शंकरलाल, सीताराम शर्मा, नूतन गढ़, हनुमान शर्मा दफ़ालपुरा, रामप्रसाद रामजीपुरा, सूरज विजयपुरा, भगवान सहाय शर्मा, विनोद कुडाया, घासी लाला, फूल चन्द शर्मा आदि समाज बंधु मौजूद रहे ।