• रायपुर थाना क्षेत्र में गजब की चोरी साइकिल छोड़ ले गए बाइक।
रिपोर्टर सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों के साथ साथ अब बाइक चोरों ने रायपुर थाना प्रभारी को सलामी दी है आप को बता दें की बिकते 23 अगस्त को पनीक निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व दामोदर रात में बारिश होने के वजह से अपनी मोटर साइकिल इस्पलेड UP 64 AJ 6217 अपने घर बने बरामदे में खड़ी कर दी गाड़ी में काफी मिट्टी लगने के वजह से घर के अन्दर नहीं किया गया और बरामदे में गाड़ी खड़ी कर के लाक कर घर में सो गये जब शुबह उठे तो देखा की जिस जगह पर बाइक खड़ी थी उस जगह पर एक साइकिल खड़ी है और बाइक गायब है यह मंजर देख मनोज कुमार के होस उड़ गए उसके बाद अपने अगल बगल के लोगों से पुछताछ करना सुरु किया काफी खोज बिन के बाद जब पता नहीं चला तो बाइक चोरी की सुचना नजदीक रायपुर थाना पर बाइक चोरी की लिखित तहरीर दी गई दो तिन दीन बीत जाने के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया अगर समय रहते चोरों के गले तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे तो चोरों का हौसला और बुल्द हो जाएगा।