पुलिस भर्ती परीक्षा में आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद सीटों के लिए धक्का-मुक्की, यात्रियों से कहासुनी।
कानपुर : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी ट्रेनों के आरक्षित कोच में घुस गए। अभ्यर्थियों की अन्य यात्रियों से कहासुनी हुई।
पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों में सीटों के लिए अभ्यर्थी धक्का-मुक्की करते नजर आए। यह हाल तब है जब रेलवे की ओर से परीक्षा को देखते हुए आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। कई ट्रेनों के आरक्षित कोच में अभ्यर्थी घुस गए तो अन्य यात्रियों से उनकी कहासुनी हो गई। आरपीएफ-जीआरपी ने किसी तरह उन्हें समझाया रेलवे की ओर से झांसी, मथुरा, बांदा, ललितपुर और गाजियाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि खजुराहो, टूंडला, लखनऊ और रायबरेली के लिए जाने वाली ट्रेनों को परीक्षा के समय को देखते हुए कुछ देरी से चलाया गया है। इसके बावजूद अभ्यर्थियों को सीटों के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। शनिवार शाम की पाली में पेपर खत्म होने के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच, छह-सात, आठ-नौ पर काफी भीड़ पहुंच गई। स्पेशल ट्रेनों के आते एकदम से अभ्यर्थी उसमें सवार होने के लिए भागे। कुछ ने खिड़की से घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रेलवे अधिकारियों ने समझाया
आरक्षित कोच के यात्रियों ने किया एक्स पर पोस्ट
पुलिस भर्ती परीक्षा के काफी संख्या में अभ्यर्थी कानपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों में सवार होकर गए। इस बीच टिकट लेकर सफर कर रहे कई यात्रियों ने रेलवे को एक्स पर पोस्ट कर समस्या बताई।