• महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी।
विश्व हिंदू परिषद माधव चौक में मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ मनाएगा अपना स्थापना दिवस।
चित्र : शनिवार को महाराणा प्रताप हायर सेकंडरी विद्यालय में राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण किए हुए नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राएं एवं मटकी फोड़ते हुए।
सुसनेर, सोयतकलां नगर के महाराणा प्रताप हाई सेकेंडरी स्कूल में 24 अगस्त 2024 श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं नटखट कन्हैया का जन्म दिवस शनिवार को महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया छात्र-छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण किए हुए विद्यालय पहुंचे राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया आलकी की पालकी जय कन्हैयालाल की- आलकी की पालकी जय कन्हैयालाल की उद्घोष से विद्यालय परिसर गुंजायमान हुआ। छात्र-छात्राओं ने मटकी फोड़ कर कन्हैया का खिताब जीता*
• कल कृष्ण मंदिरों में लगेगा भक्तों का तांता।
प्रतिवर्ष अनुसार नगर सहित क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी सोमवार को राधा कृष्ण मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा, भगवान राधा कृष्ण का विशेष एवं आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा भक्त नगर के प्रत्येक मंदिरों पर पहुंचकर राधा कृष्ण के मनोरम दर्शन लाभ लेकर नन्हे कन्हैया को झूला झूलाएगे वही राधा कृष्ण मंदिरों पर रात्रि में 12:00 बजे भगवान कृष्ण का जन्म दिवस मनाया जाएगा एवं महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
• नन्हे बाल गोपाल आकर्षक का केंद्र बने
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से सैकड़ों की संख्या में नन्ने मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा निकाली जावेगी।
विश्व हिंदू परिषद मनाएगा स्थापना दिवस विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में नगर के हृदय स्थल माधव चौक में भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।