दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग मे फिर हो गया खेला : बिना इंटरव्यू दिए दो इंस्पेक्टर बन गए एस एच ओ
दिल्ली पुलिस में 75 इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए जिसमें कुछ बिना इंटरव्यू के एस एच ओ बनाए गए इससे पुलिस धांधली के आरोप लगें दो एसीपी को भी दोबारा एस एच ओ नियुक्त किया गया कई इंस्पेक्टर्स है जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है वरिष्ठ अधिकारी भी इस पर हैरान हैं
दिल्ली पुलिस में कल 75 इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए जिसके चलते कई थानों के एस एच ओ इधर से उधर हो गये जबकि कुछ इंस्पेक्टर्स को पहली बार एस एच ओ की कमान मिला मगर खुद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर्स इस लिस्ट को लेकर बड़ी धांधली के आरोप लगा रहे हैं आरोपों के पीछे वाजिब कारण भी है क्योंकि दिल्ली पुलिस के तमाम नियमों को ताक पर रखकर यह लिस्ट निकाली गई है दरअसल दावा किया या रहा है कि लिस्ट निकाली गई है दरअसल इस लिस्ट में दो इंस्पेक्टर ऐसे हैं कि जिन्हें बिना इंटरव्यू लिए ही एस एच ओ लगा दिया गया है यही नहीं दो को एसीपी को फिर से एस एच ओ की कमान सौंपी गई है
दो इंस्पेक्टर बिना इंटरव्यू के बन गए एस एच ओ
पुलिस सुत्र ने बताया इस लिस्ट में 2008 बैंच के दो इंस्पेक्टर ऐसे हैं कि यो बिना इंटरव्यू के एस एच ओ लग गये एसीपी को एस एच ओ लगाने पर भी नाराजगी दो एसीपी को भी एस एच ओ लगाया गया है