रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
स्थान रगड़ गांव
अमीर बाप के बेटे ने अयाशी में गरीब परिवार का सहारा छीन लिया
बिना सूचना दिए ही लापता है भैसदेही बी एम ओ स्वाति बरखड़े
भैसदेही विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की खंड चिकित्सक अधिकारी डॉ स्वाती बरखडे बिना सूचना दिए दिनांक 16 अगस्त से अपनी ड्यूटी पर नहीं है ,अपना प्रभार किसी को नहीं दिया है नही किसी को कोई सूचना दी है ।
भैसदेही का अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है भैसदेही का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहा बी एम ओ की लापरवाही सामने आ रही है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी मिली है की भैसदेही की बी एम ओ अपने लवर बॉय रजत मंडराई के साथ हरदा से भैसदेही आ रहे थे । इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम को समग्र वेयर हाउस के पास कार और मोटरसाइकल की जोरदार टक्कर हो गई है । जिसमे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 19/08/2024 रगड़गाव थाना क्षेत्र के टेमागांव की है । जहा टेमागांव राजेंद्र (47) पिता किशोरी लाल मंसूरे गांव से वरुड घाट की ओर जा रहा था। फोरलेन पर हरदा की ओर से भैसदेही जा रही कर क्रमांक एच आर 26 बी पी 8200 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
कर में दो लोग सवार थे जिसमे स्वाति बरखड़े और रजत मंडराई गाड़ी चला रहे थे कार में बैठे दोनो लोग सुरक्षित है । दुर्घटना होने पर गांव में तनाव का माहौल बनने पर पुलिस ने हस्तछेप कर मौके की स्थिति को संभाला ।
हाइवे पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी जगन कुमार इवने ने एम्बुलेंस से टिमरनी अस्पताल भेजा । वहा से हरदा ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई ।
प्रत्यकदर्शी के अनुसार घटना इतनी जबरदस्त थी की वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग से दूर खेत में उतर गया।
खास सूत्रों से पता चला है की कुछ राज नेता का दबाव बनाकर मामले को रफादफा करने में लगे में है ।इन अय्याश खोरो नेगरीब परिवार में रोज़ी रोटी का सहारा छीन लिया ।