Reporter, राजेश कुमार शर्मा
जम्मू कश्मीर
जम्मू 23 अगस्त अखिल भारतीय मजदूर संघ जम्मू एनजीओ सफाई कर्मचारियों के हक में आंदोलन शुरू करने जा रहा है
उनकी डिमांड है कि एनजीओ सफाई कर्मचारियों को ठेका प्रथा बंद करके डायरेक्ट नियमित किया जाए। 2005 से लेकर बहुत से एनजीओ सफाई कर्मचारी जो नियमित नहीं हुए हैं उनके लिए जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ठेका प्रथा बंद करें और इनको जल्द से जल्द नियमित करें। कोरोना महामारी के वक्त एनजीओ सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए काम किया है। जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को इनको करोना के वक्त में काम करने के लिए नियमित करने का अवार्ड देना चाहिए।