सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज*
शाहपुरा में मुस्लिम समाज ने राम गिरि महाराज की गिरफ्तारी को लेकर दिया ज्ञापन_
मोहम्मद साहब की शान में “हेट स्पीच” का मामला–
शाहपुरा जिले के आम मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर काजी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा हजरत मोहम्मद साहब की शान में अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर एफ आई आर दर्ज करने व गिरफ्तार करने की मांग की।
आज शुक्रवार को सभी मुस्लिम समाज के लोग शहर काजी सैयद शराफत अली के नेतृत्व में एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। शहर काजी सैयद शराफत अली ने बताया की हजरत मोहम्मद साहब सारी कायनात के नबी है और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने से सभी देश के मुस्लिम समाज के लोगों के दिलों में ठेस पहुंची है। इससे पूरी मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। और उनके दिए गए बयान की पूरा मुस्लिम समाज निंदा करता हैं। महंत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग की।वही शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में भी राम गिरि महाराज के हेट स्पीच को लेकर शाही जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल रहमान नईमी और तकिया मस्जिद के इमाम, जफरुद्दीन अजहरी, अंजुमन कमेटी के सदर रफीक चौहान, देश वाली समाज के सदर रफीक पुवार, हाजी सत्तार गौड़, शरीफ चीता, शरीफ अंसारी, आदिल तंवर सहित गांव के कई मुस्लिम समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी बी.पाटीदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी से मुसलमान आहत है। इस प्रकार की हेड स्पीच से सामाजिक वातावरण में दरार पैदा होती है और सांप्रदायिक सौहार्द खतरे में पड़ सकता है।