• पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले महिला सिपाही एक साथ सहयोगी सिपाही गिरफ्तार , पास कराने का झांसा देकर धनउगाही का आरोप।
गोरखपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले महिला सिपाही पिंकी सोनकर गिरफ्तार, सिपाही का सहयोगी दिल्ली का देवप्रताप सिंह भी गिरफ्तार, पुलिस परीक्षा पास कराने का झांसा देकर धनउगाही का आरोप, महिला सिपाही के मोबाइल से मिला पांच एडमिट कार्ड, बांसगांव थाना के वार्ड नंबर-2 की रहने वाली है आरोपी सिपाही पिंकी सोनकर,श्रावस्ती जिले में है आरोपी सिपाही पिंकी सोनकर की तैनाती, बांसगांव पुलिस और एसटीएफ ने संदिग्धों को कल रात में ही हिरासत में लिया था, पूछताछ में आरोपी महिला कांस्टेबल और उसके सहयोगी ने धनउगाही की बात कबूली, केस दर्ज कर जांच में जुटी बांसगांव पुलिस।
सत्यार्थी न्यूज़ वीडियो रांची उत्तर प्रदेश गोरखपुर “रामदुलारे मौर्य” परमिट रिपोर्ट