सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में आज परम गौ भक्त भामाशाह श्री हरिराम जी जोशी कोटासर निवासी हाल दुलचासर ने अपने लाडले पोते एवं परम गौ भक्त श्री इंद्रकुमार जोशी के लाडले सुपुत्र अभिजीत जोशी के जन्मदिवस आज गौशाला परिसर में गौवंश को दो कड़ाई लापसी भंडारा का पावन भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया। श्री हरिराम जोशी की धर्मपत्नी अपने बड़े सुपुत्र राजकुमार जोशी श्री नारायण कुमार जोशी एवं इंद्र कुमार जोशी अपनी धर्मपत्नी के साथ पूरे परिवार सहित गौशाला परिसर में पधारकर गौवंश की सेवा कर तथा लापसी का भंडारा समर्पित किया। गौशाला परिसर में अपने लाडले अभिजीत का जन्म दिवस मनाकर आनंदित हुए गौशाला कमेटी ने अभिजीत जोशी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की मंगलकामना की एंव गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।