राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत,बर्धा पहुंचे एसडीएम राकेश मरकाम और नयाबतहसीलदार शिवराम चढ़ार
सुरेन्द्र विश्वकर्मा
स्थान बर्धा जिला दमोह
बर्धा/हाल ही में चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत बर्धा पहुंचे एसडीएम राकेश मरकाम और नायबतहसीलदार शिवराम चढ़ार साथ ही पटवारी प्रह्लाद पटेल इन लोगों ने बर्धा पंचायत भवन में किसानों को राजस्व महाअभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही किसानों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया!
एसडीएम राकेश मरकाम, नायबतहसीलदार शिवराम चढ़ार रनेह, ककरा, भैंसा,हिनौता से निरीक्षण करते हुए बर्धा पहुंचे जहां पंचायत भवन में शिविर लगाकर किसानों की समस्या सुनने के बाद उनके समाधान हेतु मौके पर पटवारी प्रह्लाद पटेल को निर्देशित किया एवम किसानों को केवाईसी एवम् नक्सा तरमीन हेतु सुझाव दिए इस मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,सरपंच पिता कलन आदिवासी,कमल पटेल, कंछेदी पटेल,मुजीब खान,आशाराम विश्वकर्मा एवम अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही!