सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चार पांच दिन से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को आज दोपहर बाद हुई बरसात से राहत मिली है।आज सुबह ही आसमान में बादल छाने लगे और दोपहर तक बरसात शुरू हो गई। क्षेत्र में मानसून पुनः सक्रिय हुआ है बरसात से होने से लोगो को उमस से काफी राहत मिली है मौसम खुशनुमा हो गया है। क्षेत्र के गांव बिग्गा,जैसलसर बरजांगसर, रीड़ी, ऊपनी,सोनियासर गोदारन,पुनंदलसर इंदपालसर सांखलान सहित आस पास के गांवो में बरसात हुई है। श्रीडूंगरगढ़ में भी हल्की बरसात हुई है और पूरे अंचल में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में मेघ गर्जना के साथ कहीं मध्यम से कहीं तेज बरसात की संभावना अगले एक दो दिन तक जताई है।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-रिड़ी में बरसात का लुफ्त उठाते ग्रामीण (फोटो भागीरथ तावनियाँ )
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- रिड़ी में हुई जोरदार बरसात के बाद भरा पानी (फोटो भागीरथ तावनियाँ)
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- रिड़ी बरसात के बाद गलियों में भरा पानी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- रिड़ी में बरसात का लुफ्त उठाते युवा रुक्मानन्द शर्मा
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-बारिश से भरी गलिया फंसे दुपहिया वाहन (फ़ोटो राजेन्द्र शर्मा )
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ – इंदपालसर सांखलान में हुई बरसात सुबह से छाए काले बादल
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-बरजांगसर में हुई बरसात (फोटो देवीवाल)
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -गांव ऊपनी में भी हुई जबरदस्त बरसात (फ़ोटो कानाराम)