सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में दहेज के मामले में लगातार बढ़ रहे है। क्षेत्र में इन दहेज लोभियों के कारण कई परिवार उजड़ रहें है। आज फिर दहेज का एक और मामला सामने आया है। मोमासर निवासी गोरूराम जाट की पुत्री कमला ने जालबसर निवासी अपने पति रामनिवास जाट,ससुर भींयाराम जाट सास भंवरीदेवी,देवर बलराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2 मई 2017 में रामनिवास के साथ हुआ और माता-पिता ने हैसियत से बढ़कर धन दिया। विवाह के बाद से ही कम दहेज को लेकर आरोपियों ने उसे तंग परेशान करना शुरू कर दिया। परिवादिया के उससे दो बेटियां भी है। आरोपी लगातार दहेज की मांग करते रहें। परिवादिया ने बताया कि छह महीने पहले उसे दो बेटियों के साथ घर से निकाल दिया गया। जब पंचायत बुलाई गई,तो ससुराल वालों ने बिना दहेज के घर बसाने से इनकार कर दिया और पंचायती में झगड़ा कर जाने लगे तो बिना दहेज ससुराल आने पर बच्चियों सहित उसे जलाकर मार देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी धर्मपाल को सौंप दी है।