डी आई जी से बलात्कार व अपहरण की जांच अन्य सीओ से कराने की मांग
बांदा पुत्र के अपहरण व खुद के साथ बलात्कार होने की कथित घटना से पीड़ित महिला ने पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच सीओ नरैनी से हटाकर किसी अन्य क्षेत्राधिकारी से कराए जाने की मांग की है गिरवा थाना अंतर्गत स्योतास्योढा मजरा लोधन पुरवा निवासी ममता रानी पत्नी लालबहादुर ने आज डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत 5 अगस्त को उनके नाबालिक पुत्र शतीश का कुछ लोगों ने अपहरण करके मुझे फ़ोन से जंगल में बुला कर दो लाख रुपयों की फिरौती मांगी और मेरे साथ बलात्कार किया मुश्किल से एफआईआर लिखने के बाद गिरवा थाना पुलिस ने पकड़े गए मुल्जिमों को छोड़ दिया जो खुले आम घूम रहे हैं और डरा धमका रहे हैं कह रहे हैं कि तुम्हारा वंशनास कर देंगे पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया है कि मुल्जीमानो से एक मोटी रकम लेकर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न की गई 6अगस्त को एफआईआर में धारा 140/2,64,352,351/3,3/2वी दर्ज है पीड़िता की तहरीर के अनुसार गांव के एक अध्यापक की साजिश से 4 अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया अभी तक पीड़िता के साथ न्याय नहीं हुआ एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की पुलिस को जीरो अपराध की नीति पर जोर दिया जा रहा है दूसरी तरफ पीड़ित महिला के साथ अन्याय हो रहा है