रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) गौ वंश की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से
घायल (प्रयागराज ) कौंधियारा थाना के अंतर्गत जारी बाजार में मंगलवार रात 11 बजे बाइक सवार युवक हाइवे पर बैठी गौ वंश की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।जारी बाजार निवासी ननका केसरवानी पुत्र स्व बरम केसरवानी गंभीर रूप सर पर चोट लगने घायल हो गया।घर के परिजनों को सूचना देकर स्थानीय लोगो की मदद से निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहा उसका इलाज चल रहा है