रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) सीएमओ ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया (जारी प्रयागराज) मंगलवार को शाम 4 बजे बारा के गौहानी जारी में स्वागत ढाबा एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ डा०निसार अहमद ने फीता काटकर शुभारंभ किया।और कहा कि इस तरह के रेस्टोरेंट खुलने से क्षेत्र का गौरव बढ़ता है।लोग अनेक प्रकार के व्यंजनो का लुफ्त उठाने के लिए रेस्टोरेंट में आते है ।इस अवसर पर मोहम्मद असरफ उर्फ बाबा भईया , मोहम्मद शाद , पूर्व छात्र नेता प्रदीप मिश्रा , व्यापारी नेता जितेंद्र बबलू केसरवानी , बिहारी लाल जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह , मुकेश सिंह चामू, पंकज केसरवानी , नीरज जायसवाल , घनश्याम चौधरी , बबलू तैयब, रोहन केशरवानी, कमलेश मिश्रा , राजेंद्र कुशवाहा , अन्य लोग उपस्थित रहे।