एडिटर रमेश सोनकर प्रयागराज
करदाता संवाद अभियान सम्पन्न बद्दी,21, अगस्त सतीश जैन
वस्तु एवं सेवा करों की विस्तृत जानकारी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए गए ‘करदाता संवाद अभियान’ के तहत नालागढ़ के व्यापारियों के साथ आज ज़िला सोलन के नालागढ़ में एक बैठक का आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कायथ ने की।
प्रेम सिंह कायथ ने व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तथा आवश्यक दस्तावेजों एवं पंजीकरण की अंतिम प्रक्रिया और फास्टैग तथा वाहन के साथ ई-वे बिल एकीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. व्यवस्था देश भर में आसान टैक्स प्रणाली, वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य में कमी लाने, एकरूपता के साथ-साथ पारदर्शी टैक्स प्रणाली व अधिक रोजगार सृजित करने में सहायक सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर नालागढ़ के व्यापारियों ने जी.एस.टी. से संबंधित अनसुलझे प्रश्नों का हल प्राप्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ संवाद भी स्थापित किया।
बैठक में सहायक आयुक्त बद्दी लालचंद, धीरज महाजन, सहायक आयुक्त नालागढ़ मुकेश, कुलदीप सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा नालागढ़ के विभिन्न व्यापारी उपस्थित थे।