Advertisement

ग्राम पंचायत राडियाली में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

ग्राम पंचायत राडियाली में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

 संपादक रमेश सोनकर

बद्दी 21, अगस्त सतीश जैन

प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत एक्शन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (आरती) व संत निश्चित सत संगठन द्वारा ‘लक्षित हस्तक्षेप परियोजना’ के माध्यम से ग्राम पंचायत राडियाली में आमजन की सुविधा के लिए ‘एकीकृत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान’ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गया।

आरती संगठन नालागढ़ की परियोजना अधिकारी किरना देवी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 164 लोगों ने भाग लिया। उन्होंने अवगत करवाया कि 150 लोगों के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, क्षय रोग, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, यौन संचारित रोग तथा मधुमेह की निःशुल्क जांच की गई।

स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्लैनमार्क फाउंडेशन बद्दी द्वारा निःशुल्क दवाओं की सुविधा भी प्रदान करवाई गई।

इसके अतिरिक्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, एकीकृत एवं परामर्श केंद्र की परामर्शदाता अजित, लैब टेक्नीशियन रेखा, यौन ट्रांसमिशन इन्फेक्शन परामर्शदाता सीमा तथा आरती संस्थान के डॉ. पंकज ठाकुर, डॉ. अंजली द्वारा जांच से संबंधित बीमारियों पर लोगों को परामर्श व सलाह दी गई।

उन्होंने कहा कि ज़िला में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 अगस्त, 2024 को एसएनएस फाउंडेशन नजदीक ट्रक यूनियन सेक्टर-2 परवाणु में भी प्रातः 11.00 बजे से किया जाएगा।

इस अवसर पर आईजीडी के प्रोजेक्ट ऑफिसर बलजिंदर सिंह तथा ज्योति, रजिया, संजीव, सौरव, एकता, प्रशु, मीना, रंजना, आशा रानी, मिफ़्रा, शिव, कोमल, गौरव, राहुल, सुषमा, दिनेश भी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!