सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। पुलिस ने जुआ के फड़ पर दविश देकर 09 जुआरियो को पकड़ा,10350 रूपये जप्त किए ।
दतिया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा व्दारा जिले मे हेतु निर्देशित किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व श्रीमान एसडीओपी सेवढा श्री अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मेंजुआ खेलने वालो चल रहे अभियान पर कार्यवाही करते थरेट पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार। देर रात 11.30 बजे कस्वा थऱेट मे कमलेश तिवारी के बाढे के बाहर जुआ खेलने की सूचना हुई थी। थाना प्रभारी थरेट उनि अनफासुल हसन एवं उनकी टीम व्दारा जुआ के फड़ पर दविश दी गयी। जिसमे रूपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेलते पाए जाने पर 09 जुआरियो –
1 .कपिल जाटव पुत्र रामदास उम्र 22 साल
2.उमेश शर्मा पुत्र भगवती शर्मा उम्र 38 साल
3.पवन पुत्र रमेश शर्मा उम्र 38 साल 4.सुनील तिवारी पुत्र रघुवीर उम्र 44 साल
5.राजकुमार पुत्र खुशीराम जाटव उम्र 40 साल
6.शिवम पुत्र सीताराम परिहार उम्र 27 साल
7.धर्मेन्द्र पुत्र वनमाली प्रजापति उम्र 28 साल
8.अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र कमलेश उम्र 34 साल
9.पंकज पुत्र