करेली में जैविक किसान प्रोत्साहन कार्यक्रम में हुई शामिल
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले करेली के डीएम पैलेस में आयोजित कुरूवंशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी करेली द्वारा बोनस वितरण एवं जैविक किसान प्रोत्साहन कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने इस एफपीओ से जुड़े कृषकों के खातों में लाभांश की राशि अंतरित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) एक ऐसा संगठन है जिसमें किसान अपनी फसलों को उगाने के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं। इस संगठन में, किसान अपनी फसलों को सामूहिक रूप से बेचते हैं और अपने उत्पादों को सामूहिक रूप से बाजार में पहुंचाते हैं। यह किसानों को आर्थिक सुरक्षा, तकनीकी सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होते हैं। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कम्पनी के वार्षिक बेलेंस शीट, आय- व्यय का लेखा एवं लाभांश के बारे में पढ़ा था। उन्होंने यह कभी कल्पना नहीं की थी कभी एफपीओ भी अपने से जुड़े किसानों को लाभांश देगा। मुझे यह खुशी है कि हमारे जिले में यह कार्य किया जा रहा है। यह आपसभी की मेहनत का ही नतीजा है, जो आप आज लाभ अर्जित कर अतिरिक्त लाभांश भी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने यहां मौजूद एफपीओ से जुड़े जैविक खेती करने वाले कृषकों को अन्य कृषकों को प्रेरित करने का आव्हान भी किया।
इस एफपीओ से जुड़े श्री वेद प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इसकी स्थापना 2020 में की थी, जिसमें 593 कृषक पंजीकृत हैं। इसका कार्य क्षेत्र 92 गांवों में फैला है। वर्ष 2023- 24 में इसका वार्षिक कारोवार 3.53 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2024- 25 में बढ़कर 6 करोड़ रुपये होना का अनुमान है।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री उमेश कटहेरे, गन्ना अधिकारी डॉ. अभिषेक दुबे, आत्मा परियोजना अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य कृषक मौजूद थे।


















Leave a Reply