रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
स्थान बैतूल
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आज
केंद्रीय राज्य मंत्री डी.डी. उइके रहेंगे मुख्य अतिथि
बैतूल। राष्ट्रीय बजरंग व्यायाम शाला, सदर, बैतूल द्वारा इस वर्ष भी भुजलिया पर्व के अवसर पर 142वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आज 20 अगस्त मंगलवार को पशु बाजार, सदर, बैतूल में आयोजित होगी। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें विभिन्न जिलों और प्रदेशों के पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी.डी. उइके, केंद्रीय राज्य मंत्री उपस्थित रहेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में हेमंत खण्डेलवाल, विधायक बैतूल, राजा पवार, अध्यक्ष जिला पंचायत बैतूल, डॉ. योगेश पंडागरे, विधायक आमला, और आदित्य (बबला) शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा बैतूल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका बैतूल की अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर करेंगी।राष्ट्रीय बजरंग व्यायाम शाला के उस्ताद (गुरु) मुलचंद यादव और शंकर पहलवान ने समस्त कुश्ती प्रेमियों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।