पानी की निकासी के लिए बनी नाली में जा पहुंची कार,
बर्धा/ दमोह जिले की जनपद पंचायत हटा के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत बर्धा के मुख्य बस स्टैंड चौराहा पर बरसात के पानी की निकासी के लिए बनी नाली में अनियंत्रित होकर पहुंची कार गनीमत रही की कार सवारों को कोई क्षति नहीं पहुंची,स्थानीय लोगों की मदद से कार को नाली से बाहर निकाला गया!
दरसल ये कार मडियादो की ओर से आ रही थी और नकटी को ओर जाना था!
आपको बता दे की शनिवार दोपहर करीब 2 बजे नकटी की ओर से आ रही एक कार नाली में धस गई थी जिसे स्थानीय लोगों के मदद से बाहर निकाला गया था