दिन : सोमवार
सत्यार्थ न्यूज
दिनांक 19.8.2024
मनोज कुमार माली सुसनेर
• कागजों में है 4 वर्षो से गैस कनेक्शन परंतु उपभोक्ता को नहीं मिला है एक अभी तक 1 भी गैस सिलेंडर।
• शासन की योजना से जो गैस कनेक्शन मंजूर हुआ है डर-डर की ठोकरे खाने के बाद भी आज दिनांक तक स्वीकृत कनेक्शन का लाभ नहीं मिल पाया है।
सुसनेर /जी हां सही बात है सुसनेर तहसील के ग्राम सोयत खुर्द का एक मामला सामने आया है जहां पिछले 4 वर्षों से उपभोक्ता के नाम पर गैस कनेक्शन तो है परंतु उक्त उपभोक्ता को आज दिनांक तक एक भी गैस सिलेंडर नहीं मिला है। जब भी उपभोक्ता सोयत कला इंडियन गैस के ऑफिस में जाता है तो बताया जाता है कि अभी कनेक्शन नहीं हो रहे हैं। उपभोक्ता को चक्कर दिए जाते हैं की सुसनेर चाहिए परंतु सुसनेर में इंडियन गैस एजेंसी की कोई शाखा ही नहीं है।
हमारे संवाददाता से मुलाकात होने पर उपभोक्ता बाल सिंह चंद्रावत निवासी सोयत खुर्द द्वारा बताया गया कि मैं पिछले 4 वर्षों से गैस कनेक्शन के लिए परेशान हो रहा हूं और मेरे नाम से कोई अन्य व्यक्ति कनेक्शन की सुविधा ले रहा है। जबकि उक्त व्यक्ति के नाम से 14 जनवरी 2019 से ही पोर्टल पर कनेक्शन दर्ज बताया जा रहा है। जिसकी संबंधित व्यक्ति को कोई जानकारी ही नहीं है। मैं पिछले 4 वर्षों से कनेक्शन के लिए भटक रहा हूं परंतु मुझे कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है मैं सोयत से सुसनेर और सुसनेर से सोयत भटक रहा हूं परंतु मुझे कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है सुसनेर में इंडियन गैस की कोई शाखा ही नहीं है और सोयत से मुझे हर बार सुसनेर पहुंचा दिया जाता है।
बाल सिंह चंद्रावत निवासी सोयत खुर्द