जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
सतना 18 अगस्त 2024/प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के वार्ड में गंदगी देखकर राज्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को बुलाकर अपने सामने सफाई कार्य कराया। उन्होंने सफाई व्यवस्था उचित रूप से नही करने पर अनुबंधित कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इटमा के उल्टी-दस्त से भर्ती पीड़ित 3 मरीजों की कुशल क्षेम जानने जिला अस्पताल सतना पहुंची थी। उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया और अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली उपचार सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली।
इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी को जिला अस्पताल की सामने वाली पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत भी मिली। उन्होंने आरएमओ डॉ. शरद दुबे को जिला अस्पताल की सामने की पार्किंग को पूरी तरह से ट्रामा सेन्टर के सामने की पार्किंग में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था में अनुबंधित कार्य एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने बाल्य रोग वार्ड और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इटमा के मरीजों से मुलाकात की और कुशल क्षेम जानी। उन्होंने चिकित्सको को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए।
———–1
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को दी रक्षाबंधन पर्व की बधाई
सतना 18 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह भाई-बहन के आपसी प्रेम, विश्वास, श्रद्धा, आस्था, समर्पण और सद्भाव का उत्सव है। यह त्यौहार भाई-बहन के शास्वत स्नेह के साथ पूरे समाज के सशक्तिकरण और कुटुम्ब समन्वय का अनूठा पर्व भी है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन और सावन पर्व पर राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को 1250 रुपये के साथ शगुन की राशि के 250 रुपये बहनों के खाते में जमा कराये हैं। इस दिन प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ हुए कार्यक्रम में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये अंतरित किये गये। इससे लाड़ली बहनों और उनके परिवार की उमंग दोगुनी होने के साथ ही समाज का उल्लास भी बढ़ा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनों के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण तथा उनके सम्मान व सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, राखी पर्व पर बाबा महाकाल से यही कामना है कि बहनें अपने परिवार सहित आनंद और प्रसन्नता से भरपूर रहें।
———-2
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रक्षाबंधन पर दी शुभकामनाएँ
सतना 18 अगस्त 2024/उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह पर्व हमें आपसी रिश्तों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएँ दी हैं और कामना की है कि उनके बीच के स्नेह का यह पवित्र बंधन हमेशा मजबूत और अटूट बना रहे। रक्षाबंधन का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों का संचार करे।
———3
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने रक्षाबंधन पर दी शुभकामनाएँ
सतना 18 अगस्त 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। रक्षा बंधन पर्व की सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए राज्यमंत्री ने कामना की है कि उनके बीच के स्नेह का यह पवित्र बंधन हमेशा मजबूत और अटूट बना रहे। यह पर्व सभी के जीवन में खुशिया और समृद्धि लाये।
——-4
ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस में सतना उत्कृष्ट कार्यदक्षता के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम
सतना 18 अगस्त 2024/एम पी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के सतना ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उप संभाग ने उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में आयोजित समारोह में सतना को यह पुरस्कार प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी एवं मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य अभियंता श्री केके मूर्ति ने प्रदान किया। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रतिष्ठित डॉ. एन. टाटाराव स्मृति शील्ड सतना को वर्ष 2023-24 में दक्षता प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) के आधार पर पूरे मध्यप्रदेश में सर्वोत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु प्रदान की गई है।
———–5
इटमा में उल्टी-दस्त की बीमारी नियंत्रित : गांव में 24 घंटे मेडीकल टीम तैनात
सतना 18 अगस्त 2024/सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्रांतर्गत इटमा ग्राम पंचायत के छोटा इटमा में उल्टी-दस्त की बीमारी पूर्णतः नियंत्रित है। इटमा गांव में डाक्टर सहित मेडीकल टीम 24 घंटे तैनात कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया है कि शनिवार को छोटा इटमा में उल्टी-दस्त के 9 मरीजों की सूचना मिली थी। जिनमें तीन मरीजों को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। शेष लोगों को घर पर ही मेडीकल टीम द्वारा इलाज दिया गया है। ग्राम में मेडीकल आफीसर सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा लगातार सर्वे कर जांच एवं उपचार कार्य किया जा रहा है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलका माहुले द्वारा शनिवार और रविवार को मेडीकल टीम के साथ जाकर प्रभावित गांवों में जांच उपचार किया जा रहा है। इटमा ग्राम में अब उल्टी-दस्त की बीमारी पूरी तरह नियंत्रित है। रविवार को घर-घर सर्वे के दौरान 10 नए रोगी मिले हैं। जिनमें से 6 मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सर्वे के दौरान शनिवार को 12 और रविवार को 10 मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत के मिले हैं। जिनमें शनिवार को 3 और रविवार को 6 मरीज जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जिनका उपचार जारी है। तीन मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। शेष मरीजों का गांव में ही घर पर कैंप इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत बेहतर है।
रैगांव सेक्टर के ग्राम पंचायत इटमा के ग्राम छोटा इटमा में उल्टी-दस्त से प्रभावित ग्राम में सेक्टर मेडीकल आफीसर डॉ. आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में सीएचओ धौरहरा देवेश तिवारी, सीएचओ महुटा विपिन कृष्ण तिवारी, एएनएम अरुणा बागरी, सीएचओ डॉ. सुधांशु पाण्डेय, एमपीडब्ल्यू शिवचरण बुनकर, एएनएम लक्ष्मी चौधरी, आशा सुपरवाइजर रमा निगम, आशा सविता विश्वकर्मा और ललिता बागरी की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी 24 घंटे ग्राम में सतत संपर्क एवं निगरानी रखेंगे तथा नए रोगी की सूचना तत्काल जिला और खंड मुख्यालय पर अधिकारियों को देंगे।
इटमा गांव में पानी का सोर्स हैंडपंप और नल जल योजना है। पानी की जांच के लिए सैंपल लिया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर क्लोरीन की टेबलेट एवं आवश्यक दवाइयां वितरित कर रहे हैं। सीएमएचओ ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण और ठीक है। इमरजेंसी के लिए गांव में 108 एम्बुलेंस भी स्टैंड बाई पर रखी गई है। संक्रमण का पता लगाने वाटर सैम्पल प्रिजर्व कर डीपी एचएल रीवा जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने तक ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। पेयजल स्त्रोतों को रिपोर्ट आने तक पीने के उपयोग के लिए प्रतिबंधित किया गया है। गांव में पानी शुद्ध करने ब्लीचिंग पावडर और क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया गया है।
———–6
मैहर में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की तृतीय प्रस्तुति 1 सितंबर को
सतना 18 अगस्त 2024/मैहर मां शारदा की पावन नगरी एवं संगीत सम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खा साहब की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुए नवोदित कलाकारों को मंच देने का कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से मैहर म्यूजिक अटला आर्ट सिटी के तत्वाधान में 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ किया गया है। जिसकी तृतीय प्रस्तुति मैहर म्यूजिक 1 सितंबर 2024 को मां शारदा मंदिर परिसर में शाम 5 बजे प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन वादन एवं नृत्य के कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। साथ में अटाला आर्ट के तहत घर की अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित कलाकृति की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस हेतु कलाकार अपने आवेदन बायोडाटा प्राचार्य एवं व्याख्याता श्री अनिल जायसवाल (मो. 7987274350) के पास 25 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। मैहर घराने को जीवंत बनाने एवं विद्या की देवी मां शारदा की नगरी को संगीत मय बनाने के लिए शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 1 तारीख को किया जा रहा है। शास्त्रीय संगीत के इस नियमित मासिक कार्यक्रम के अवसर पर 1 सितंबर 2024 को देश की जानी-मानी संतूर वादिका श्रुति अधिकारी अतिथि कलाकार के रूप में भी अपनी प्रस्तुति देंगी।
———-7
सतना जिले में अब तक 496.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 18 अगस्त 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 18 अगस्त 2024 तक 496.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 802.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 318.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 554.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 529 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 361 मि.मी., नागौद में 545.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 239.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 623.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 418.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
++++8
सत्यार्थ मैहर जिला संवाददाता रोहित पाठक