• बढ़ौली चौराहे से निपराज मार्ग पूरी तरह गड्ढे में हुआ तब्दील –राकेश शरण मिश्र
रिपोर्टर सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
चेयरमैन नागरपालिक परिषद राबर्ट्सगंज नही ले रहीं हैं संज्ञान
(राहगीरों का इस मार्ग पर चलना मौत को दावत देना, आए दिन लोग कीचड़ युक्त गड्ढे में गिरकर हो रहे हैं घायल)
सोंनभद्र। बढ़ौली चौराहे से निपराज मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। मार्ग पर केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे है। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।आम जनमानस का उस मार्ग पर चलना जान लेवा,अत्यंत दुष्कर और कष्टकारक हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो ग्रामवासी पैदल, सायकिल और वाहनों से आते जाते हैं पर जगह जगह या पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण प्रायः दुर्घटनाएं घटित होती रहती है जिससे सड़क पर चलने वाले चोटिल होते रहते हैं। हर बरसात मौसम में थोड़ा भी पानी बरसने से गड्ढों/सड़क मे पानी भर जाने से चलने में आमजनमानस को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज,जिला प्रशासन एवम प्रदेश सरकार के प्रति ग्रामीणों में गहरा आक्रोश ब्याप्त है। उक्त बातें अधिवक्ता समाज सेवी राकेश शरण मिश्र ने वक्तब्य जारी करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर उनके द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार पत्र लिखा गया है पर अभी तक इस पर काम नही लग सका है जो जिला प्रशासन एवम नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग किया है कि जल्द से जल्द इस जान लेवा मार्ग को ढक्कन दार नाली के साथ बनवाने का काम करे अन्यथा राहगीरों को इसके लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।