• शराब की दुकान का स्थानांतरण गलत जगह होने से ग्रामीणो में आक्रोश।
रिपोर्टर सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के ठेके की दुकान कइ वर्षों से वैनी में संचालित हो रही थी अव नये नियम के तहत मेन रोड़ से लग भग 200 मीटर दुर दुकान रखनी है इसी नियम का पालन करते हुए शराब की दुकान बरहूआ रोड़ पर लाई जा रही है जिस अस्थान को चयन किया गया है उस रोड़ पर कइ गांव का आवा गमन है उसी के बगल में एक मंदिर भी जहां पर आए दिन महिलाएं पुजा पाठ करने जाती है शराबियों का झुंड कभी भी किसी को कुछ बोल सकता है इसका जिम्मेदार कौन होगा इन सभी समस्यों को ध्यान में रखते हुए वैनी के प्रधान प्रतिनिधि सतिश जायसवाल ने सोनभद्र के जिला आबकारी अधिकारी को लिखित में अवगत कराया है की अगर बरहुआ रोड़ पर ठेकेदार द्वारा शराब की दुकान खोली गई तो धार्मिक अस्थल और अगल बगल के किसानों का खेत शराब की बोतलों से पट जाएंगा और आए दिन यहां के किसानों को विवाद झेलना पड़े गा इसका जिम्मेदार कौन होगा इसी रोड़ से सुबह शाम लड़कीया कोचिंग व विद्यालय आति जाती रहती है अगर किसी के साथ कुछ हुआ तो अस्थान चैनित करने वाले जिम्मेदारी लेंगे इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए युवा सतिश जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि वैनी आबकारी विभाग व उप जिलाधिकारी सोनभद्र पुलिस अधीक्षक महोदय व मुख्य मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश से लिखित शिकायत करते हुए यह मांग करता हैं की बरहुआ रोड़ पर जो अस्थान चैनित किया गया है उसको तत्काल निरस्त किया जाए और कहीं दुसरे जगह दुकान को भेजा जाए जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल चयनित अस्थान को निरस्त किया जाए ताकि आने वाले समय में किसी को शराबियों का सामना ना करना पड़े।