जिला बैतूल
पगारिया जनरल,स्टोर बैतूल में इनामी कूपन योजना का समापन
विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
पगारिया जनरल स्टोर बैतूल व्दारा शैक्षणिक सत्र में कम्पलीट पुस्तक – कापी खरीदने पर लकी कूपन
ग्राहकों से भरवाए गये थे । इन इसमें सात उपहार रखे गये थे । इन सभी कूपन में से सात भाग्यशाली कूपन ग्राहकों के समक्ष ग्राहको से ही निकाले गये जिसमें प्रथम उपहार आई३ प्रोसेसर का ब्रांडेड लेपटाप आर डी पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा राजवी पिता संतोष डोंगरे व्दितीय उपहार आकर्षक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर विथ २ माइक लिटिल फ्लावर स्कूल के 5th क्लास के छात्र रूद्र पिता कपिल राठौर एवं पांच एक हजार रुपये के वाउचर उपहार लिटिल चेम्प पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र यश पिता राजेश पाल , आर डी पब्लिक स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा जिव्या मुकेश राठौर , केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र अंश पिता भरत सिंह धुर्वे , मध्यांचल पोद्दार स्कूल के कक्षा 3 के छात्र धर्मेश पिता डी पी चौकीकर एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 के छात्र आयुष पिता अनिल राठौर भाग्यशाली रहे । सभी भाग्यशालीयों को पगारिया जनरल स्टोर के संस्थापक धनराज पगारिया एवं संचालक दिलीप पगारिया ने उपहार प्रदान किए । कार्यक्रम की संचालक श्रीमती खुशबु तिलक पगारिया ने बताया कि हमारी दुकान से पुस्तक – कापी खरीदने वाले बच्चों से एक उपहार कूपन भरवाया गया था जिसे बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया था जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ बच्चों से कूपन निकलवा कर भाग्यशाली बच्चों को उपहार वितरण करवाया गया । तिलक पगारिया ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और बताया की जिन्होंने बुक्स एवं नोटबुक्स के कम्पलीट सेट लिए थे उन सभी बच्चों को उपहार स्वरूप डिजिटल घड़ी पूर्व में सेट के साथ ही प्रदाय की गई है।