रिपोर्टर दिलवर खान
सोमेसर, जोधपुर
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान
श्री करणी विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण के सात प्रतिभावान विद्यार्थियों ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-UG) 2024 में सफ़ल होने पर केवीएम के सात विद्यार्थियों का दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष कॉलेज में चयन होने के उपलक्ष में खुशी की लहर छा गई।
इस अवसर पर केवीएम विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद अशोक चारण ने बताया कि केवीएम पोकरण ने हमेशा से ही प्रतिभाओं को तराशा है। उन्होंने कहा कि पूरे जैसलमेर ज़िले से एक ही विद्यालय से बड़ी संख्या में शीर्ष कॉलेज में चयन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी केवीएम के इन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में भी अपना परचम लहराया है। सीयूईटी- 2024 में विद्यालय के होनहार विद्यार्थी जिनमें क्रमशः मोतीलाल का चयन हिंदू कॉलेज, आदित्य चारण का किरोड़ीमल कॉलेज, कल्पना राजपुरोहित का लेडी श्री राम कॉलेज, जसवंत सिंह का श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज, रावल प्रताप सिंह राठौड़ का सत्यवती कॉलेज, कृष्णा उज्ज्वल का दौलत राम कॉलेज एवम् दीपा राम का हंस राज कॉलेज में चयन होना हम सब के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से प्रतिवर्ष सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का प्रवेश भारत के प्रतिष्ठित कॉलेजो में होता है इससे पूर्व भी इस विद्यालय के पूर्व होनहार विद्यार्थी युवराज पुत्र अशोक चारण का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज, योगेश देथा पुत्र मुरारदान देथा, शकील अहमद, कुलदीप सिंह का किरोड़ीमल कॉलेज तथा विशाल सोलंकी हर्षवर्धन एवम् कोमल चारण का सत्यवती कॉलेज, कुमकुम चारण का मिरांडा हाऊस कॉलेज दिल्ली में चयनित होकर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपने क्षेत्र एवं जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं ।इस मौके पर केवीएम विद्यालय के प्रधानाचार्य एम अख्तर ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक अशोक चारण प्रधानाचार्य एम. अख्तर , उप प्रधानाचार्य जसराज शर्मा एवं अपने समस्त गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया। इस खुशी के अवसर पर चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने केवीएम विद्यालय के निदेशक अशोक चारण का आभार प्रकट किया और बताया कि केवीएम विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में पोकरण के विद्यार्थियों को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का जो कार्य कर रहा है, वह निःसंदेह कबीले तारीफ़ है।