सुसनेर : रक्षाबंधन की पावन पर्व पर स्कूल की छात्रों ने बांधे रक्षा सूत्र।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• रक्षाबंधन की पावन पर्व पर स्कूल की छात्रों ने बांधे रक्षा सूत्र।
• भाई बहन का अटूट प्रेम का बंधन है रक्षा सूत्र का त्यौहार।
दिनांक : 17.8.2024
दिन : शनिवार
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर के समीप ग्राम खेरिया में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्राओं ने नन्हे मुन्ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन का अटूट प्रेम दरसाया और माना जाता है कि रक्षा सूत्र बांधने पर भाई बहन में अटूट प्रेम बढ़ता है और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वादा भी करता है ऐसे पावन पर्व पर ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेरिया के द्वारा या आयोजन हुआ
रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में बहनों को रक्षा और भाईयो के अटूट प्रेम के अवसर पर संस्था में रक्षा बंधन मनाया गया इस अवसर पर संस्था प्रभारी अशोक बामनिया,भूपेंद्र सिंह झाला,भेरुलाल ओसारा,कैलाशचंद दांगी,श्रीमती रेखा दांगी उपस्थित रहे उक्त जानकारी श्रीमान भेरुलाल जी ओसरा अध्यापक के द्वारा दी गई।