🅰️ब्रेकिंग न्यूज
प्रयागराज
कानपुर के नजदीक गोविंदपुरी स्टेशन में साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने का मामला,हादसे के चलते कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं , जबकि कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है।
• ट्रेन नंबर 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO आज कैंसिल की गई है,
• ट्रेन नंबर 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO आज कैंसिल की गई है,
• ट्रेन नंबर 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO आज कैंसिल की गई है,
• ट्रेन नंबर 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO आज कैंसिल की गई है,
• ट्रेन नंबर 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO आज कैंसिल की गई है,
• ट्रेन नंबर 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO आज कैंसिल की गई है,
जबकि तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है,
• ट्रेन नंबर 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालिर- वी झाँसी।
• ट्रेन नंबर 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी।
• ट्रेन नंबर 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी।