• कांकसा गोपालपुर की दो छात्राओं को जबरन अपहरण की चेष्टा जांच में जुटी पुलिस।
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर गांव की दो स्कूल छात्राओं को एक कार में मौजूद बदमाशों द्वारा जबरन अपहरण करने की नाकाम कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर दुर्गापुर विधान नगर पुलिस चौकी में पीड़ित छात्राओ के परिजनों ने शिकायत की है। परिवार के लोगों ने बताया उनकी बच्चियां विधाननगर गर्ल्स हाई स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्राएं है। गत सोमवार दोपहर साइकिल से छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं। तभी एचएफसीएल टाउनशिप के अंदर एक मंदिर के पास एक नीले रंग के चार पहिया वाहन ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि कार में मौजूद बदमाश साइकिल रोककर एक एक छात्रा को जबरन कार में खींच कर अपहरण की कोशिश की। छात्राओं के चिल्लाने और शोरगुल से मामला बढ़ता देख बदमाश छात्राओं को छोड़ कर कार लेकर भाग गए। इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय विधान नगर पुलिस चौकी में शिकायत की है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है।