• बीरभूम में में एसयूसीआई के हड़ताल का असर यात्री बसों पर पड़ा।
बीरभूम जिले के सिउड़ी और बोलपुर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में एसयूसीआई के हड़ताल का असर यात्री बसों पर देखने को मिला। कोलजाता आरजीकर अस्पताल की घटना के प्रतिवाद में एसयूसीआई द्वारा 12 घंटा आहूत बंगाल बंद को लेकर एसयूसीआई ने जिले के विभिन्न शहरों में यात्री बसों को डिपो से निकलने नही दिया। इसके कारण यात्री बसे काफी कम संख्या में चली। सिउड़ी और बोलपुर में यात्री पड़ाव से बसों को निकलने नही दिया गया। यहां चक्का जाम कर दिया गया। बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ एसयूसीआई ने जगह जगह प्रतिवाद जुलूस निकाला।