रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) हत्या के वांछित आरोपी को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा*
( प्रयागराज।नैनी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देकर हत्या के दर्ज मुकदमे से जुड़े आरोपी को मोहित शर्मा को चौबीस घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही गिरफ्तार हुए आरोपी से गिरफ्तार पुलिस सघन पूछताछ की गई उसने हत्या क्यों कब कहा किया इन सभी के बारे में बताया।उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही-पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी करछना वरुण कुमार के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नैनी वैभव सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस ने हत्या के दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 520/24 धारा 103/351(2) में वांछित चल आरोपी मोहित शर्मा व पुत्र रोहित ग्राम छिवकी नैनी प्रयागराज को आरटीओ आफिस क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा।जानकारी के अनुसार मृतक माता ने थाना नैनी पर में तहरीर देते हुए बताया की कहा सुनी के दौरान उसके बेटे अंकित की मोहित ने चाकू से हत्या कर दी है जाँच के बाद स्थानीय पुलिस ने संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपी को धर आज पकड़ा।वही आरोपी ने पुलिस द्वारा पूछताछ में गुनाह को स्वीकार करतें हुए हत्या की मुख्य वजह गाली गलौज एवं अपमानित करने की बात बताया।