• क्षेत्र में अच्छा काम करने पर महराजगंज कोतवाल बालेन्द्र गौतम जी को एसपी रायबरेली द्वारा पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
रायबरेली ,महराजगंज कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र गौतम जी के अच्छे काम से उन्हें एसपी रायबरेली द्वारा पुरस्कृत किया गया बालेन्द्रु गौतम जी की सराहना क्षेत्र का हर गरीब करता है जबसे महराजगंज थाने का चार्ज संभाला है क्षेत्र में गौ हत्या चोरी गरीबों पर अत्याचार नहीं हो रहे क्षेत्र की जनता कहती हैं जबसे थाने में साहब आये हैं हम गरीब सकून की रोटी खाते हैं साहब हमें न्याय दिलाते हैं ये क्षेत्र के दलालों को रास नहीं आ रहा है लेकिन क्षेत्र की जनता बालेन्द्र गौतम जी के साथ है।
Leave a Reply