• पानागढ़ में सीपीएम द्वारा मोमबत्ती जुलूस , राज्य की कानून व्यवस्था पंगु हो गई है : हरजीत सिंह निक्की
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में सीपीएम द्वारा कोलकाता आरजीकर अस्पताल की मेडिकल छात्रा की हत्या के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस की शाम को मोमबत्ती जुलूस निकाल कर प्रतिवाद जताया गया। मौके पर सीपीएम के स्थानीय नेताओं में अब्दुल रहीम, हरजीत सिंह निक्की, निर्मल कौर भामरा, काली साह समेत अन्य नेता गण और महिला नेत्री मौजूद थी। हरजीत ने बताया की कोलकाता आरजीकर अस्पताल की मेडिकल छात्रा के साथ जिस तरह से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की गई है हम लोग आज कहा पहुंच गए है। देश की आजादी के बाद जो सपना देखा गया था वह आजादी आज देश की अर्ध नारी पर भारी पड़ रही है।
आज अपने ही स्वतंत्र देश में देश की लड़किया सुरक्षित नहीं है। आज पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं ही सुरक्षित नही है। हम किस आजादी की बात कर रहे है। आज न्याय मांगने के लिए हम लोगों को मोमबत्ती जुलूस निकालना पड़ रहा है। क्रांतिकारियों का बलिदान कुछ राजनीतिक और सत्ता में बैठे लोगों के कारण व्यर्थ जा रहा है। जिस राज्य की बच्चियां सुरक्षित नही उस राज्य की मुख्यमंत्री और कानून व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो गई है।