• सुसनेर नगर में बोरा समाज के द्वारा मस्जिद प्रांगण में झंडा वंदन के साथ राष्ट्रगान किया गया।
दिनांक : 15.8.2024
दिन : गुरुवार
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु अली कदर मुजफ्फल शेफाउद्दीन साहब के पूरे भारत के अंदर राष्ट्रध्वज का झंडा वंदन आयोजन किया गया सुसनेर नगर में दाऊदी बोहरा समाज की मस्जिद प्रांगण में झंडा वंदन कर राष्ट्रगान का कार्यक्रम के साथ ही देश के स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई गई इस अवसर पर कहीं बोहरा समाज के गणमान्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे साथ ही स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ दिन पर आजादी महोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया और 1947 में देश आजादी का पर्व में बोहरा समाज एक दूसरे को गले मिलकर खुशी जाइल्ह की और मिठाई एक⁹⁰ दूसरे को खिलाकर आजादी का पर्व मनाया, यह जानकारी श्रीमान आशिक हुसैन बोहरा के द्वारा दी गई और बताया कि हमारे धर्मगुरु के आदेश पर यह कार्य किया जा रहा है।