सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव रिड़ी में आज सुबोध शिक्षण संस्थान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए श्रीमान भगवाना राम जी तावनिया किशना राम जी तावनिया ने ध्वजारोहण किया इसके बाद विधा की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इसके बाद बच्चों में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। शिवरतन जी तावनिया रामेश्वर लाल जी जाखड़ परमेश्वर लाल जी गोदारा समन्दसर,दानाराम जी मेघवाल डूंगरराम जी जाखड़,हरुनाथ जी बलियारा हजारीराम जी जाखड़ तथा अन्य ग्रामीण ने अपना कीमती समय निकाल कर विद्यालय परिवार में पधारे व बच्चो का हौसला बढ़ाया एंव प्रतिभागियों को सम्मानित कर आकर्षक उपहार दिए। इसमें भगवान राम जी तावनिया के बड़े पुत्र मदन लाल जी तांवनिया ने बड़ा दिल दिखाते हुए बच्चो के लिए शीतल जल पीने के लिए 31 हजार रुपये की लागत से बना वाटर कूलर भेंट किया