Advertisement

मथुरा : तीर्थ पुरोहित महासंघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।

www.satyarath.com

रिपोर्ट “यज्ञदत्त चतुर्वेदी” मथुरा उत्तर प्रदेश 

• व्यासपीठ से कथावाचकों की अमर्यादित भाषा की सद्बुद्धि एवम बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्म शांति हेतु द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक किया गया।

• तीर्थ पुरोहित महासंघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।

www.satyarath.com

मथुरा अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ एवम धर्म यात्रा महासंघ ब्रजमंडल इकाई के तत्वाधान में श्री यमुनाजल की अविरल धारा रहे तथा व्यासपीठ से बोले जा रहे अमर्यादित और अपशब्द ऐसे कथावाचकों की सद्बुद्धि हो ऐसी कामना के साथ श्रवण मास महोत्सव द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक पं. सोमदत्त शास्त्री के आचार्यत्व में सप्तऋषि नगर द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तीर्थ महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागराज चतुर्वेदी एवं बालकृष्ण पाठक ने ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान किया

अभिषेक में सदा शिव से प्रार्थना की बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा को शांति मिले ब्रज मंडल में वर्तमान जैसा यमुना जल हमेशा इसी प्रकार रहें । जिसमे विशिष्ठ अतिथि के रूप में तीर्थ पुरोहित महासंघ के प्रांतीय घनश्याम हरियाणा नंदकिशोर गुसाई भागवताचार्य लालजीभाई शास्त्री पं.अमित भारद्वाज मुरारीलाल उपाध्याय ललित साह दिवाकर स्वरूप शर्मा अजय चतुर्वेदी राजीव मित्तल , हरिकिशन मित्तल , पवन गोयल ,नीरज चतुर्वेदी संजय चतुर्वेदी संजय हरियाणा , विजय चतुर्वेदी यज्ञदत्त चतुर्वेदी जानकारी तीर्थ पुरोहित महासंघ के ब्रजमंडल महामंत्री अजय चतुर्वेदी ने दी कार्यक्रम में सभी ने महाकाल और वंदे मातरम का जयघोष किया आए हुए सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!