सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव रिड़ी के सरकारी कर्मचारियों की अनूठी
पहल विद्यालय के मुख्यद्वार का करवाया निर्माण ।
ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ ने बताया की गांव के सरकारी कर्मचारियों ने व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से चर्चा करके राशि एकत्रित करके विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य करवाया है
मुख्यद्वार का लोकार्पण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिड़ी के मुख्यद्वार का निर्माण 11000 रुपए प्रति सदस्य अंशदान से गांव रिड़ी *सरकारी कर्मचारी गण* द्वारा करवाकर आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को आम ग्रामीणों की उपस्थिति में लोकार्पण कर विद्यालय परिवार को सुपुर्द किया गया।
लोकार्पण समारोह मे वरिष्ठ कर्मचारी पूर्णमल जी नैण ने
फीता काटकर मुख्यद्वार का लोकार्पण किया ।
समारोह मे सेवानिवर्त अध्यापक पूर्णमल नैण,ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़,वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक पवन शर्मा,रामकरण सिद्ध जाखड़,अध्यापक हरिराम जाखड़ व्याख्याता केसाराम जाखड़,वरिष्ठ अध्यापक गणपत कालवा फौजी संतोष शर्मा,भँवरलाल जाखड़,भिंयाराम जाखड़,बलवीर नैण,सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ एंव समस्त विद्यालय स्टॉफ,छात्र छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।