राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की हड़ताल 20 वें दिन भी रही जारी,तिरंगा रैली निकाल किया प्रदर्शन
पलवल-14 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मार्केट में तिरंगा रैली निकाल किया प्रदर्शन : डॉ रवि विहान
जिला पलवल के नागरिक अस्पताल के परिसर में एनएचएम सांझा मोर्चा के बेनर तले पूर्व प्रधान नरवीर डागर की अध्यक्षता में संघर्षरत कर्मचारियों ने जिला नागरिक अस्पताल से लेकर मीनार गेट मार्केट तक तिरंगा यात्रा निकाली। एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराजगी जाहिर की। आज 20 दिन तक की सफल हड़ताल में सभी एनएचएम साथियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी कर्मचारी दरी पर भी डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की । डॉ रवि विहान ने कहा कि अगर सभी कर्मचारी इसी तरह का जज्बा दिखाते रहे तो यह हड़ताल कामयाब होगी। यदि सरकार मांगों को नहीं मानती है तो यह हड़ताल आंदोलन के रूप में बदल जाएगी। मंच संचालन डॉ रवि विहान ने किया। इस अवसर पर प्रधान नेपाल डागर,पूर्व प्रधान नरवीर डागर,उप प्रधान जसवीरी, सुमन रावत,नेम सिंह कुंडु, ऋषि, मोहित शर्मा, भारत ,प्रेम कुमार हुड्डा, विकास तेवतिया,, उर्मिल तेवतिया,नेपाल डागर, सुमन रावत व जगवती, रोहतास, कविता डागर,मंजू, योगेश बघेल व राजेश सेजवालआदि उपस्थित रहे।



















Leave a Reply